समय-सीमा बैठक में कलेक्टर  कुणाल दुदावत ने दिए आवश्यक निर्देश* *आयुष्मान कार्ड निर्माण में अपेक्षा अनुरूप प्रगति, सुशासन तिहार में आवेदनों के गुणवत्ता पूर्ण निराकरण के संबंध में दिए गए निर्देश* *आगामी वृक्षारोपण महोत्सव और की तैयारियों को समय पूर्व पूर्ण करने को कहा

समय-सीमा बैठक में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने दिए आवश्यक निर्देश* *आयुष्मान कार्ड निर्माण में अपेक्षा अनुरूप प्रगति, सुशासन तिहार में आवेदनों के गुणवत्ता पूर्ण निराकरण के संबंध में दिए गए निर्देश* *आगामी वृक्षारोपण महोत्सव और की तैयारियों को समय पूर्व पूर्ण करने को कहा

May 14, 2025 0 By Ajeet Yadav
दंतेवाड़ा, । जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय के सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई एवं आगामी प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दुदावत ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के कार्ड निर्माण में हो रही धीमी प्रगति में तेजी लाने को कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाना सुनिश्चित करें, ताकि जरूरतमंदों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह योजना आमजन के लिए जीवन रक्षक है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही वृक्षारोपण महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग को अभी से कार्ययोजना तैयार करने को कहा। उन्होंने विशेष रूप से “एक पौधा मां के नाम” अभियान को जनभागीदारी से सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम नहीं, बल्कि मातृत्व को सम्मान देने का एक सशक्त प्रयास भी है।
बैठक में आगामी सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों और मांगों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि वे इन शिकायतों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें, ताकि लोगों में शासन के प्रति विश्वास और मजबूत हो।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री दुदावत ने प्रस्तावित मुख्यमंत्री दौरे के संदर्भ में भी चर्चा की। उन्होंने लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रमों से जुड़ी सभी तैयारियों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे सहित जिले के समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।