
नेशनल लोक अदालत का समस्त न्यायालयों में किया गया आयोजन
May 13, 2025रिपोर्टर- चंद्रभान यादव
जशपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन से पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं तालुका के न्यायालय से लेकर उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के स्तर तक सभी न्यायालयों में विगत दिवस 10 मई 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
लोक अदालत वर्ष 2025 का पहला नेशनल लोक अदालत था, इस हेतु माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर के अनुमोदन पर जशपुर जिले में कुल 12 खंडपीठ का गठन किये गये थे। जिसमें खण्डपीठ क्रमांक-01 श्री सतेन्द्र कुमार साहू, माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर, खण्डपीठ क्रमांक-02 श्री राकेश बिहारी घोरे माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय जशपुर, खंडपीठ क्रमांक-03 श्री संतोष कुमार तिवारी माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पत्थलगांव, खंडपीठ क्रमांक-04 श्री भानुप्रताप सिंह त्यागी माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुनकुरी, खण्डपीठ क्रमांक-05 श्री एस.ए.पटवर्धन, माननीय जिला सत्र न्यायाधीश जशपुर, खण्डपीठ क्रमांक-06 श्री बलराम कुमार देवांगन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुनकुरी, खण्डपीठ क्रमांक-07 श्री जर्नादन खरे अपर जिला सत्र न्यायाधीश जशपुर, खण्डपीठ क्रमांक-08 श्रीमती जनार्दन खरे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर, खण्डपीठ क्रमांक 09- श्री कान्ति कुमार सिंह वरिष्ठ श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट व किशोर न्याय बोर्ड जशपुर, खंडपीठ क्रमांक 10 श्री नरेन्द्र कुमार तेन्दुलकर वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट कुनकुरी, खंडपीठ क्रमांक 11 कु. कामनी वर्मा कनिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट बगीचा एवं खंडपीठ क्रमांक 12 कु. श्वेता अवस्थी कनिष्ठ श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट पत्थलगांव को खण्डपीठ गठित किया गया था, तथा उक्त लोक अदालत में न्यायालय के लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरण जैसे- बैंक मेटर्स, विद्युत बिल, जलकर, टेलीफोन बिल से संबंधित प्रकरणों का पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से निराकृत किये जाने के अतिरिक्त न्यायालय में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सिविलों, राजस्व न्यायालयों, धारा 138 एनआई एक्ट, फैमिली कोर्ट के मेटर के प्रकरणों के निराकरण के साथ-साथ स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी ऑफेंस के प्रकरणों को निराकृत किया गया। तथा इस लोक अदालत में पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनों ही माध्यमों से सुलभ एवं बड़ी ही शांतिपूर्णढंग से प्रकरणों का निराकृत किया गया। इस लोक अदालत में न्यायालय में लंबित अपराधिक मामले 2947 एवं मोटर दुर्घटना एम.ए.सी.टी. के लगभग 06 प्रकरण एवं परिवार न्यायालय के कुल 11 प्रकरणों तथा प्री लिटिगेशन के लगभग 34 मामले एवं राजस्व के लगभग 13002 प्रकरणों निराकरण किया गया। जिसमें जशपुर जिले के न्यायालयों की कुल 12 खण्डपीठ एवं राजस्व न्यायालय के कुल 21 खण्डपीठों में प्रकरणों के निराकरण उपरांत कुल राशि 71 लाख 72 हजार 881 रूपये की वसूली किया गया है। यह लोक अदालत बड़ी उत्साह एवं शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।