
पति ने की अपनी ही पत्नी पर टांगी से वार , इलाज के दौरान हुई मृत्यु,पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, भेजा जेल.
May 12, 2025रिपोर्टर- चंद्रभान यादव
जशपुर। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मर्ग क्रमांक 50/2025 धारा 194 बीएनएसएस की मृतिका प्यारी बाई नाग पति पटेल नाग उम्र 50 वर्ष , निवासी कटंगजौर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर छत्तीसगढ, की मर्ग डायरी प्राप्त हुआ। मर्ग डायरी के अवलोकन पर मृतिका प्यारी नाग को उसके पति पटेल नाग द्वारा टंगिया से चेहरे पर आंख के पास मार दिया, जिसका ईलाज पत्थलगांव एवं मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर में कराया गया ।ईलाज के दौरान मृतिका प्यारी नाग की दिनांक 10-05-2025 को मृत्यु हो जाने से पुलिस सहायता केन्द्र मेडिकल कालेज सह जिला अस्पताल अम्बिकापुर जिला सरगुजा में बिना नंबरी मर्ग 00/2025 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर मृतिका के शव का पीएम कराया गया है।
अंबिकापुर से बिना नंबरी मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना पत्थलगांव में असल नंबरी मार्ग कायम कर जांच किया गया। मर्ग जांच पर मृतिका प्यारी नाग की मृत्यु उसके पति आरोपी पटेल नाग द्वारा टंगिया से सिर में प्राण घातक वार करने से आई चोट के कारण, उपचार के दौरान मृत्यु होना पाये जाने एवं मृतिका की मृत्यु हत्या करने से होना पाए जाने पर बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस के द्वारा विवेचना दौरान वैधानिक कार्यवाही करते हुए, वैज्ञानिक अधिकारी की उपस्थिति में घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल से खून से सनी मिट्टी व टंगिया को जप्त किया गया है।
पुलिस की पूछताछ में प्रकरण के आरोपी पटेल नाग पिता शनिराम नाग जाति नागवंशी उम 55 वर्ष ग्राम कटंगजोर पटेलपारा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (छ.ग.) के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।