उरमाल स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कुंभकार के तबादले पर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश

उरमाल स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कुंभकार के तबादले पर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश

May 11, 2025 0 By Ajeet Yadav
गरियाबंद। खुले में दवाइयाँ रखने के मामले में उरमाल स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कुंभकार पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए उनका तबादला मैनपुर स्वास्थ्य केंद्र में कर दिया। इस आदेश के विरोध में क्षेत्र के लोगों ने सीधे कलेक्टर को आवेदन देकर डॉक्टर कुंभकार के तबादले को रोकने की मांग की।

क्षेत्र के मितानिन, स्वेच्छा सेवी संगठन के कार्यकर्ता, क्षेत्रीय जनता और कुछ नेताओं ने एकजुट होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मितानिनों का कहना है कि डॉक्टर कुंभकार के उरमाल में पदस्थ होने के बाद से स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। एक महीने में 100 से भी अधिक डिलीवरी करने बोले डॉक्टर कुंभकार के कारण लोग उड़ीसा और दूर-दराज के इलाकों से प्रसव के लिए लाने लगे थे।

डॉक्टर कुंभकार के तबादले से क्षेत्र की जनता में रोष है। उनका कहना है कि जिस डॉक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया है, उसे महज एक प्रशासनिक भूल के कारण दंडित किया जा रहा है। लोगों ने कलेक्टर से अपील की है कि डॉक्टर कुंभकार का तबादला रद्द कर उन्हें उरमाल में ही बहाल किया जाए।

सुशासन तिहार के कार्यक्रम में शामिल होने आए कलेक्टर को लोगों ने ज्ञापन सौंपा और तबादला आदेश को निरस्त करने की मांग की। इस घटना ने उरमाल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रशासनिक फैसलों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।