ऑपरेशन मुस्कान के तहत जशपुर पुलिस ने  पांच गुम बच्चियों को ढूंढ , लौटाई परिजनों के चेहरे पर मुस्कान,

ऑपरेशन मुस्कान के तहत जशपुर पुलिस ने पांच गुम बच्चियों को ढूंढ , लौटाई परिजनों के चेहरे पर मुस्कान,

May 10, 2025 0 By Ajeet Yadav

रिपोर्टर- चंद्रभान यादव
जशपुर। पुलिस गुम बच्चियों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में ऑपरेशन मुस्कान के तहत, गुम बच्चियों की सकुशल बरामदगी हेतु लगातार अभियान चलाया जाता रहा है, इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत विगत एक सप्ताह के भीतर,थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक गुम बच्ची व थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत दो नाबालिक बच्ची, थाना आस्ता क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिक बालिका, व थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत एक गुम बालिका सहित कुल 5 गुम बालिकाओं को ढूंढ सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।
थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 8.05.25 को थाना बगीचा क्षेत्र के एक गांव के प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 25 वर्षीय बेटी दिनांक 07.05.25 को कंप्यूटर क्लास हेतु बगीचा जा रही हूं, कहकर घर से निकली थी, जो कि वापस नहीं लौटी,आस पड़ोस,रिश्तेदारों में पता साजी किए, कहीं पता नहीं चला।
रिपोर्ट पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए, थाना बगीचा में गुम इंसान दर्ज कर, गुम लड़की की पातासाजी हेतु जांच विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि युवती का सतना (मध्यप्रदेश)निवासी अजय बहेलिया नाम का एक फेसबुक फ्रेंड है, जिससे युवती इंस्टाग्राम के माध्यम से चैटिंग करती थी, वह युवती से मिलने अंबिकापुर तक आया था, व युवती को अपने साथ ट्रेन में सतना ले जा रहा है, इसी दौरान पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि युवती व युवक, ट्रेन में बिजुरी थाना मनेद्रगढ़ में है, जिस पर जशपुर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरपीएफ मनेद्रगढ़ व जिला कोरिया पुलिस से संपर्क कर उनकी सहायता से बिजुरी में युवक व युवती को ट्रेन से उतारा गया। जशपुर पुलिस के टीम के द्वारा बिजुरी जाकर गुम युवती को दस्तयाब कर, युवक अजय बहेलिया के साथ वापस लाया गया, युवती को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, अग्रिम कार्यवाही जारी है।
उसी प्रकार थाना आस्ता के मामले में थाना आस्ता क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थी ने दिनांक 05.05.25 को अपनी नाबालिक बेटी की गुम होने की सूचना थाने में दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने गुम इंसान व बी एन एस की धारा 137(2 ) के तहत मामला पंजीबद कर गुम नाबालिक बालिका की पातासाजी कर रही थी, कि दिनांक 09.05.25 को परिजनों के सहयोग व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से, पुलिस को पता चला कि गुम बालिका, जशपुर बस स्टैंड के पास है, जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, जशपुर बस स्टैंड से गुम बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया, पूछताछ पर गुम नाबालिक बालिका ने बताया कि वह अपने पिताजी की किसी बात से नाराज हो कर घर वालो को बिना बताए अपनी सहेली के पास चली गई थी,। नाबालिक बालिका के साथ किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है, उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत दो अलग- अलग मामले में क्रमशः 26.04.25 व 08.05.25 को थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत दो ग्रामों के प्रार्थियों ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, उनकी क्रमशः 17 वर्षीय व 16 वर्षीय नाबालिक बेटियां घर वालों को बिना बताए कहीं चली गई है, उनके द्वारा आसपास, रिश्तेदारों में पता साजी किया गया, कही पता नहीं चला, उन्हें शक है कि, किसी व्यक्ति के द्वारा उन्हें बहलाफुसलाकर ले लिया गया है, रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में गुम इंसान व 137(2) बी एन एस दर्ज कर जांच विवेचना में लिया गया था, पुलिस के द्वारा परिजनों के सहयोग, मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम मदद से दोनों नाबालिक बच्चियों को क्रमशः फरसाबहार व आस्ता क्षेत्र से दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। विधिवत कार्यवाही जारी है।
थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत दिनांक 27.04.25 को दर्ज 19 वर्षीय गुम बालिका, जो कि पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत अपने एक रिश्तेदार के यहां रहती थी, घर वालों को बिना बताए कहीं चली गई थी, पुलिस के द्वारा गुम बालिका की पातासाजी की जा रही थी, पातासाजी के दौरान गुम बालिका का, ग्राम छीता, थाना गौरेला, में होना पता चलने पर, पुलिस के द्वारा गुम बालिका को वहां से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों को लेकर काफी संवेदनशील है, गत एक सप्ताह में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पांच गुम बच्चियों को ढूंढ सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है।