जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में हमर सुघ्घर ग्राम प्रतियोगिता एवं मॉडल ग्राम के संबंध में  प्रशिक्षण सम्पन्न जिले के 90 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में हमर सुघ्घर ग्राम प्रतियोगिता एवं मॉडल ग्राम के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न जिले के 90 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

May 7, 2025 0 By Ajeet Yadav
चंद्रभान यादव
जशपुर। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार के अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभागार में हमर सुघ्घर ग्राम प्रतियोगिता एवं मॉडल ग्राम के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के राज्य सलाहकार श्री पुरुषोत्तम पण्डा के द्वारा हमर सुघ्घर ग्राम प्रतियोगिता, मॉडल ग्राम एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के विभिन्न घटकों जैसे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जिले के 90 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रशिक्षण में आए सरपंच एवं सचिवों को प्रतियोगिता के बारे में बिंदुवार जानकारी दी गई। साथ ही प्रतियोगिता में शामिल होने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया गया।