
लोदाम, पतराटोली एवं जोरण्डाझरिया में समाधान शिविर का हुआ आयोजन आवेदकों को दी गई उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी हितग्राहियों को किया गया सामग्रियों का वितरण
May 6, 2025चंद्रभान यादव संवाददाता
जशपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के दूसरे दिन 6 मई को जशपुर जनपद पंचायत अंतर्गत लोदाम कलस्टर, दुलदुला जनपद के अंतर्गत पतरा टोली कलस्टर और फरसाबहार जनपद कलस्टर के अंतर्गत जोरण्डाझरिया में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी जा रही है। शिविरों में नए आवेदन लेने के साथ उनका निराकरण भी मौके पर ही किया जा रहा है। शिविर आयोजन के पूर्व श्रमदान, खेल प्रतियोगिता एवं योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
ग्राम जोरण्डाझरिया में समाधान शिविर के पूर्व योगाभ्यास एवं सामुहिक स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। इसके उपरांत सामाधान शिविर में 3712 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिन्हें समाधान शिविर में ग्रामीणों को पढ़कर सुनाया गया। शिविर में 79 नए आवेदन भी प्राप्त हुए। शिविर में मौजूद श्रीमती कौशल्या साय ने लोगों को समाधान शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के किसान किताब, वन अधिकार के बी 01 खसरा, किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया। साथ ही पांचवी एवं आठवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को उन्होंने सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक भरत साय, जिला पंचायत सदस्य वेद प्रकाश भगत मौजूद रहे।
ग्राम पतरा टोली में आयोजित समाधान शिविर के अंतर्गत ग्रामीणों को आवेदनों के निराकरण की स्थिति के जानकारी दी गई एवं जो आवेदन नहीं दे पाए थे उनके आवेदन लिए गए। शिविर में 20 किसानों को उद्यानिकी विभाग के द्वारा बीज वितरण किया गया। इसके साथ ही 5 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा 8 हितग्राहियों को फौती नामांतरण कर बी 01 खसरा प्रदान किया गया। शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जनपद अध्यक्ष राजकुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, जनपद सीईओ श्री गणेश कुमार टेंगवार मौजूद रहे। शिविर के पूर्व प्रातः योगाभ्यास एवं श्रमदान का आयोजन हुआ। पतराटोली बाजारडाढ़ में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने श्रमदान किया। इस अवसर पर आयोजित फुटबाल मैच में पतराटोली, लोरो एवं वासुदेवटोली के युवाओं ने भाग लिया।
इसी तरह लोदाम कलस्टर में भी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एवं स्वच्छता श्रमदान का आयोजन हुआ। शिविर में प्राप्त आवेदनों के आधार पर एक दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 20 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड, 15 हितग्राहियों को राशन कार्ड, मछली जाल एवं आवास की चाबियां हितग्राहियों को प्रदान की गई। वहीं बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 273 शौचालयों की मांग हेतु प्राप्त आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम भगत, सरपंच श्री दीपीका भगत, एसडीएम ओंकार यादव, जनपद सीईओ लोकहित भगत मौजूद रहे।