छत्तीसगढ़ में रह रहे पाकिस्तानी हिंदूओं को लेकर केंद्र से मिला गाइडलाइन, कांग्रेस ने फैसले को लेकर उठाये सवाल..

छत्तीसगढ़ में रह रहे पाकिस्तानी हिंदूओं को लेकर केंद्र से मिला गाइडलाइन, कांग्रेस ने फैसले को लेकर उठाये सवाल..

May 1, 2025 0 By Ajeet Yadav


रायपुर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया। इस आदेश से पूरे देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों में चिंता की लहर दौड़ गई, वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए हिंदू परिवार सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आए।

हालांकि इस मुश्किल घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने इन पाकिस्तानी अल्पसंख्यक हिंदुओं को राहत देते हुए उन्हें भारत में रहने की अनुमति और समर्थन दिया है। राज्य के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार से दिशा-निर्देश मांगे थे। शर्मा ने स्पष्ट किया कि केंद्र से मिले मार्गदर्शन के अनुसार पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर आए हिंदू अल्पसंख्यकों को भारत में रहने की अनुमति है और वे नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस निर्णय पर जहां एक ओर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने राज्य सरकार के रुख पर सवाल उठाते हुए कहा कि “केंद्र सरकार का आदेश पूरे देश पर लागू होता है, ऐसे में छत्तीसगढ़ में अलग व्यवस्था कैसे की जा रही है? हिंदू या मुस्लिम, सभी पाकिस्तानी नागरिकों के लिए एक जैसा कानून होना चाहिए।”