सफलता की कहानी सुशासन तिहार में प्रतिमा, वंदना और हेमंती के आवेदन का हुआ त्वरित निराकरण आवेदकों के शौचालय निर्माण मांगी हुई पूरी हेमंती को मिलेगा अब प्रतिमाह राशन ’मांग पूरा होने पर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

सफलता की कहानी सुशासन तिहार में प्रतिमा, वंदना और हेमंती के आवेदन का हुआ त्वरित निराकरण आवेदकों के शौचालय निर्माण मांगी हुई पूरी हेमंती को मिलेगा अब प्रतिमाह राशन ’मांग पूरा होने पर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

April 30, 2025 0 By Ajeet Yadav
चंद्रभान यादव संवाददाता
जशपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से विभागों में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण किया जा रहा है।
कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में पंचायत विभाग को प्राप्त आवेदनों का निराकरण की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। जनपद पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को योजना का लाभ अधिक से अधिक मिले सके इसके लिए अविलंब आवेदनों का निराकरण कर उनके मांगों को पूरा किया जा रहा है। लोगों द्वारा मांग पूरा होने पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति अभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया गया है।
निराकरण की कड़ी में ग्राम पंचायत रूपसेरा के प्रतिमा तिर्की, सोनपुर के वंदना एक्का को शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार झगरपुर के हेमंती मिंज को शौचालय एवं राशन कार्ड प्रदान किया गया है। आवेदक प्रतिमा तिर्की ने बताया कि उनके द्वारा सुशासन तिहार में आवेदन कर व्यक्तिगत शौचालय की मांग की गई थी। उनके आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत के द्वारा स्वीकृति दी गई है। प्रतिमा ने बताया कि उन्होंने शौचालय निर्माण करना प्रारंभ कर दिए हैं। इसी प्रकार वंदना और हेमंती ने भी सुशासन तिहार में आवेदन देकर शौचालय और राशन कार्ड की मांग की थी। उनके आवेदनों का भी जनपद पंचायत के माध्यम से निराकरण कर शौचालय निर्माण की स्वीकृति दी गई है और हेमंती को राशन कार्ड प्रदान किया गया है। अब हेमंती को हर माह राशन मिलेगा। इस प्रकार शासन की योजना का शीघ्रता से लाभ मिलने पर आवेदकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।