दंतेवाड़ा विज्ञान केंद्र की प्रधानमंत्री ने की सराहना,मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन की बात’

दंतेवाड़ा विज्ञान केंद्र की प्रधानमंत्री ने की सराहना,मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन की बात’

April 28, 2025 0 By Ajeet Yadav
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी का श्रवण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को जनजागरण और राष्ट्र निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया, जो समाज में सकारात्मक दिशा और जनभागीदारी को बढ़ावा देने का कार्य करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम देशवासियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने इसे समाज में रचनात्मक परिवर्तन और सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने का अद्वितीय मंच बताया। श्री साय ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री के विचारों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में हो रहे नवाचारों, सामाजिक पहलों और सकारात्मक परिवर्तनों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचती है, जिससे पूरे समाज में जागरूकता और ऊर्जा का संचार होता है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस बार दंतेवाड़ा जिले में स्थापित विज्ञान केन्द्र की सराहना पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दंतेवाड़ा के विज्ञान केन्द्र की विशेष रूप से सराहना करना प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। दंतेवाड़ा, जो कभी हिंसा और अशांति के लिए पहचाना जाता था, अब विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नवाचार का केंद्र बन चुका है। यह छत्तीसगढ़ के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में दंतेवाड़ा के विज्ञान केन्द्र को विशेष रूप से सराहा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र अब पूरे देश का ध्यान आकर्षित कर रहा है, जहाँ बच्चे थ्री-डी प्रिंटर और रोबोटिक कार जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से परिचित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विज्ञान और तकनीकी शिक्षा के प्रति बच्चों का बढ़ता जुड़ाव भारत के उज्जवल भविष्य की दिशा को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि दंतेवाड़ा का विज्ञान केन्द्र अब नवाचार और वैज्ञानिक चेतना का केंद्र बन रहा है। यह विशेष रूप से आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को विज्ञान, तकनीक और नवाचार की दुनिया से जोड़ने का प्रेरक माध्यम बन गया है। प्रधानमंत्री की सराहना से प्रदेश के बच्चों और युवाओं को विज्ञान और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी, जो छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में दंतेवाड़ा विज्ञान केन्द्र की सराहना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्र, जो कभी हिंसा के लिए जाने जाते थे, आज विज्ञान और नवाचार के प्रतीक बन रहे हैं। प्रधानमंत्री की सराहना से प्रदेश के बच्चों और युवाओं को विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी। यह छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”