पति – पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या

पति – पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या

April 24, 2025 0 By Ajeet Yadav
चंद्रभान यादव संवाददाता
जशपुर। तुमला थाना के कोल्हनझरिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत कुल्हारबुड़ा गांव में पारिवारिक विवाद ने उस वक्त खतरनाक मोड़ ले लिया जब पति-पत्नी के बीच चल रहे झगड़े में बीच-बचाव करने पहुँचे बड़े भाई की छोटे भाई ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुचकर बड़े भाई की हत्या करने वाले छोटे भाई बेदकुमार को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया , मामला कोल्हनझरिया के कुल्हारबुड़ा बस्ती की घटना है । घटना के समय उसका छोटा भाई वेदकुमार अपनी पत्नी के साथ विवाद कर रहा था। इसी दौरान अभिमन्यु ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, जिससे नाराज होकर वेद कुमार ने अपनी पत्नी से झगड़ा छोड़कर अभिमन्यु पर हमला कर दिया। डंडे से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे अभिमन्यु की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी वैध कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।