राज्यपाल श्री रमेन डेका 24 अप्रैल को होंगे जशपुर प्रवास पर जिला अधिकारियों से बैठक लेकर राज्यपाल करेंगे विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

राज्यपाल श्री रमेन डेका 24 अप्रैल को होंगे जशपुर प्रवास पर जिला अधिकारियों से बैठक लेकर राज्यपाल करेंगे विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

April 23, 2025 0 By Ajeet Yadav


चंद्रभान यादव संवाददाता
जशपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका 24 अप्रैल को जशपुर प्रवास पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10ः50 बजे पुलिस रक्षित मैदान के हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे। जिसके बाद वे 11ः00 बजे जिला पंचायत जशपुर में वे श्एक पेड़ मां के नामश् अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे और सभाकक्ष में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत वे अपराह्न 01ः00 बजे गम्हरिया में हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राही से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात दोपहर के भोजन के उपरांत वे 02ः20 बजे जिला बलरामपुर हेतु रवाना होंगे।