
भारतमाला मुआवजा घोटाला: नेता प्रतिपक्ष को PMO से आया जवाबा, महंत ने CBI जांच को लेकर लिखा था पत्र
April 23, 2025रायपुर। भारतमाला प्रोजेक्ट में सामने आई गड़बड़ियों को लेकर बड़ी कार्रवाई की आहट सुनाई दे रही है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत द्वारा भेजे गए पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। खुद डॉ. महंत ने पुष्टि करते हुए कहा, “मुझे प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र प्राप्त हुआ है।”
महंत ने इस पूरे मामले को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए कहा कि अब तक आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने इस पर कोई अपराध दर्ज नहीं किया है, जो चिंता का विषय है।
उन्होंने आगे कहा, “जिस किसी ने इस प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की है, उसके खिलाफ निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही CBI जांच को लेकर कोई ठोस निर्णय लेगी।”