
DPI का तबादला: राज्य सरकार ने डीपीआई का किया तबादला, दिव्या उमेश मिश्रा बनी कलेक्टर, जानिये कौन होंगे नये DPI
April 20, 2025
देर शाम हुए IAS अफसरों के तबादले में राज्य सरकार ने संचालक लोक शिक्षण का भी तबादला कर दिया है। राज्य सरकार ने 2014 बैच के IAS अफसर ऋतुराज रघुवंशी को नया डीपीआई बनाया है। धमतरी के कलेक्टर रह चुके ऋतुराज रघुवंशी संचालक लोक शिक्षण के साथ के साथ-साथ संचालक एससीईआरटी, मिशन संचालक राज्य साक्षरता मिशन की भी अतिरिक्ति जिम्मेदारी देखेंगे।