नक्सलियों के युद्धविराम की अपील पर गृहमंत्री बोले, पत्र के बारे में जानकारी ली जा रही है… नक्सलियों ने की थी अपील..

नक्सलियों के युद्धविराम की अपील पर गृहमंत्री बोले, पत्र के बारे में जानकारी ली जा रही है… नक्सलियों ने की थी अपील..

April 19, 2025 0 By Ajeet Yadav


रायपुर । छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों के बीच अब शांति वार्ता की संभावनाओं को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है। नक्सलियों की ओर से एक और पत्र सामने आया है, जिसमें एक महीने के लिए युद्धविराम की मांग की गई है। इस पत्र को उत्तर पश्चिम सब जोनल ब्यूरो के प्रभारी नक्सली नेता रुपेश ने लिखा है। इस पत्र में उन्होंने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा को संबोधित करते हुए वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अपील की है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “एक पत्र आया था, जिसके संबंध में हमने बैठकर चर्चा की थी। उसमें कई बातें लिखी थीं, जिन पर हमने गंभीर विचार किया है। अब एक और पत्र आया है, जिसके बारे में मैं जानकारी ले रहा हूं। मैं अब तक सिर्फ पहले पत्र की पुष्टि कर पाया हूं, और जो नया पत्र सामने आया है, उस पर भी जांच की जा रही है।”

नक्सली नेता रुपेश द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है, “मेरे पहले बयान पर तत्काल प्रतिक्रिया देने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद। मेरी सुरक्षा की गारंटी देते हुए मेरी कोशिश को आगे बढ़ाने की अनुमति देने के लिए भी धन्यवाद। वार्ता के लिए हमारी ओर से नेतृत्वकारी कामरेडों से मिलना जरूरी है, इसलिए मैं अपील करता हूं कि एक महीने तक सशस्त्र बलों के ऑपरेशन रोके जाएं।”