
BEO ऑफिस में DEO का छापा: 13 अधिकारी-कर्मचारी इंस्पेक्शन में मिले गायब, वेतन कटौती और नोटिस जारी
April 19, 2025बिलासपुर । जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अनिल तिवारी ने शुक्रवार सुबह बिल्हा विकासखंड शिक्षा कार्यालय (बीईओ ऑफिस) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुबह करीब 10:15 बजे पहुंचे डीईओ को कार्यालय में 13 कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले। इनमें से छह कर्मचारियों ने उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर भी नहीं किए थे।
डीईओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक संविदा कर्मचारी का तत्काल वेतन काटने के निर्देश दिए, जबकि शेष कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। समय-सीमा में जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
तीन दिन से “राम राज्य” का आलम
निरीक्षण के दौरान पता चला कि बीईओ ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर सूरजभान जायसवाल 15, 16 और 17 अप्रैल को बिना सूचना के अनुपस्थित थे। उनके तीन दिनों का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।