महापौर पूजा विधानी की जाति और चुनावी खर्चे का मामला पहुंचा कोर्ट, सुनवाई के बाद कोर्ट ने मेयर सहित 10 को नोटिस जारी कर किया जवाब तलब

महापौर पूजा विधानी की जाति और चुनावी खर्चे का मामला पहुंचा कोर्ट, सुनवाई के बाद कोर्ट ने मेयर सहित 10 को नोटिस जारी कर किया जवाब तलब

April 18, 2025 0 By Ajeet Yadav
बिलासपुर, महापौर पूजा विधानी की जाति और चुनावी खर्चे का मामला पहुंचा कोर्ट, सुनवाई के बाद कोर्ट ने मेयर सहित 10 को नोटिस जारी कर किया जवाब तलब…


बिलासपुर महापौर पूजा विधानी के जाति का मामला थमते नहीं दिख रहा है,एक तरफ जहां नामांकन के समय ही बीजेपी महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी की जाति को लेकर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने आपत्ति दर्ज कराई थी। अब जब पूजा विधानी बिलासपुर महापौर बन चुकी है, तब कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी रहे प्रमोद नायक ने जिला न्यायालय में महापौर पूजा विधानी की जाति और चुनावी खर्चे को चुनौती देते हुए पूजा विधानी को मुश्किल में डाल दिया है। नायक के मुताबिक कोर्ट ने सुनवाई करते हुए महापौर पूजा विधानी समेत 10 को नोटिस जारी कर 5 मई तक जवाब तलब कर दिया है।


बतादें की बिलासपुर में फरवरी महीने में ही निगम चुनाव हुए हैं यह सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी जिसमे भाजपा की एल पद्मजा (पूजा) विधानी महापौर निर्वाचित हुई,उनकी टिकट मिलने के बाद से ही उनकी जाति को लेकर सवाल उठते रहे है और प्रमाण पत्र भी सवालों के घेरे में है चुनाव के वक्त कांग्रेस मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने उनकी जाति को लेकर निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी। जिसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद बिलासपुर, कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी रहे प्रमोद नायक ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जिला न्यायालय में याचिका लगाई थी। याचिक में फर्जी जाति प्रमाणपत्र के अलावा लिमिट से ज्यादा खर्च को सहित जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, आब्जर्वर, आयुक्त द्वारा लगातार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया गया है।