आदर्श विद्यालय जशपुर में प्रवेश हेतु प्रावीण्य सूची जारी 24 अप्रैल तक कर सकते हैं दावा आपत्ति

आदर्श विद्यालय जशपुर में प्रवेश हेतु प्रावीण्य सूची जारी 24 अप्रैल तक कर सकते हैं दावा आपत्ति

April 17, 2025 0 By Ajeet Yadav
चंद्रभान यादव
9406489400
जशपुर। शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में प्रवेश के लिये 16 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा में सम्मिलित छात्रों की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के बाद कक्षावार वर्गवार प्रावीण्य सूची जारी कर दी गयी है।
विद्यालय के प्राचार्य ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालय में कक्षा 6वीं में 35, 7 वीं में 6, 8 वीं में 3, 9 वीं में 3 और 11 वीं में 15 वर्गवार रिक्त सीटों पर छात्रों के प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी। विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के द्वारा शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में स्थानांतरण प्रमाण-पत्र की मांग करने पर, रिक्त होने वाली सम्भावित सीटों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों से भी आवेदन आमंत्रित किये गए थे।
प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों की कक्षावार, वर्गवार प्रावीण्य सूची, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर के अलावा जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में अवलोकन के लिए उपलब्ध है। छात्र या उनके अभिभावक प्रावीण्य सूची का अवलोकन कर 24 अप्रैल को शाम 5 बजे तक विद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद प्रस्तुत की जाने वाली दावा आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित समय में प्रस्तुत दावा आपत्तियों के निराकरण के बाद कक्षावार, वर्गवार अंतिम चयन सूची जारी कर दी जाएगी।