
रोहित का इशारा या हार्दिक की कप्तानी? MI की जीत पर छिड़ी क्रिकेट गलियारों में बहस
April 15, 2025
मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में 12 रनों की जीत के बाद सारा फोकस एक बार फिर ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा पर आ गया है। भले ही बल्ले से रोहित इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन डगआउट में बैठकर उनके दिए गए एक इशारे ने गेम की दिशा ही बदल दी।
मैच के 14वें ओवर में रोहित ने कर्ण शर्मा को इशारों में गेंद बदलने का संदेश दिया। कर्ण ने कप्तान के इस इशारे को तुरंत समझा और अगली ही गेंदों में दिल्ली के बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया। नमन धीर और केएल राहुल को आउट कर उन्होंने मैच का पासा ही पलट दिया।
इस मास्टरस्ट्रोक की हर तरफ तारीफ हो रही है। फैंस से लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक रोहित की रणनीति के कायल हो गए हैं। लेकिन इस तारीफों के बीच क्रिकेट जगत में एक नई बहस छिड़ गई है—क्या इस जीत का असली श्रेय रोहित शर्मा को मिलना चाहिए या मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या को?
मैच के 14वें ओवर में रोहित ने कर्ण शर्मा को इशारों में गेंद बदलने का संदेश दिया। कर्ण ने कप्तान के इस इशारे को तुरंत समझा और अगली ही गेंदों में दिल्ली के बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया। नमन धीर और केएल राहुल को आउट कर उन्होंने मैच का पासा ही पलट दिया।
इस मास्टरस्ट्रोक की हर तरफ तारीफ हो रही है। फैंस से लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक रोहित की रणनीति के कायल हो गए हैं। लेकिन इस तारीफों के बीच क्रिकेट जगत में एक नई बहस छिड़ गई है—क्या इस जीत का असली श्रेय रोहित शर्मा को मिलना चाहिए या मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या को?