
चाचा का DNA हो गया मैच, दुर्ग कांड में परिजनों की उम्मीद हुई धाराशायी, DNA रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा
April 15, 2025
दुर्ग में महानवमी के दिन हुए महापाप को लेकर एक बड़ी खबर आयी है। DNA की जो रिपोर्ट आयी है, वो परिवारजनों की उम्मीदों को तोड़ने वाला है। डीएनए रिपोर्ट में बच्ची के चाचा की DNA मैच हो गया है। घटनाक्रम के दौरान मासूम को जो दर्द हुआ, उसकी वजह से ही कार्डियक अरेस्ट आया, और बच्ची चल बसी।
वारदात के दौरान मुंह भी दबाया गया था। डीएनए रिपोर्ट से साफ है कि पुलिस ने जिस आरोपी की गिरफ्तारी की है, दरअसल वो ही असल आरोपी है। इससे पहले पुलिस की जांच पर परिवार के लोगों सवाल उठाया है। परिजनों का कहना था कि चाचा गुनाहगार नहीं हो सकता। पुलिस ने असल दोषी को बचाने का काम किया है।
पुलिस के मुताबिक बच्ची के चाचा को आरोपी बनाने के लिए पोस्टमॉर्टम की एग्जामिनेशन रिपोर्ट थी। पूछताछ में आरोपी ने खुद कबूल किया था, उसने ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। उस आधार पर भी यह पता चल रहा था कि चाचा ही आरोपी है, लेकिन अब कुछ क्लियर हो गया है।
वारदात के दौरान मुंह भी दबाया गया था। डीएनए रिपोर्ट से साफ है कि पुलिस ने जिस आरोपी की गिरफ्तारी की है, दरअसल वो ही असल आरोपी है। इससे पहले पुलिस की जांच पर परिवार के लोगों सवाल उठाया है। परिजनों का कहना था कि चाचा गुनाहगार नहीं हो सकता। पुलिस ने असल दोषी को बचाने का काम किया है।
पुलिस के मुताबिक बच्ची के चाचा को आरोपी बनाने के लिए पोस्टमॉर्टम की एग्जामिनेशन रिपोर्ट थी। पूछताछ में आरोपी ने खुद कबूल किया था, उसने ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। उस आधार पर भी यह पता चल रहा था कि चाचा ही आरोपी है, लेकिन अब कुछ क्लियर हो गया है।