जिले में तीन दिवसीय ‘#ClickSafe – Staying Safe Online’ प्रशिक्षण का शुभारंभ

जिले में तीन दिवसीय ‘#ClickSafe – Staying Safe Online’ प्रशिक्षण का शुभारंभ

April 14, 2025 0 By Ajeet Yadav
चंद्रभान यादव
9406489400
जशपुर जिले में बच्चों और युवाओं को इंटरनेट की दुनिया में सुरक्षित रखने हेतु ‘#ClickSafe – Staying Safe Online’ अभियान के अंतर्गत द्वितीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन आज से प्रारंभ हो गया। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण 14 से 16 अप्रैल तक जिला पंचायत स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित किया जा रहा है,

कार्यक्रम का उद्घाटन जशपुर कलेक्टर श्री रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह , एडिशनल एसपी श्री अनिल सोनी की उपस्थिति रही। इस अवसर पर दिल्ली से पधारे YLAC संस्था के विशेषज्ञ शुभ्रा झा एवं ईशीता बागची के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है,
——-
इस प्रशिक्षण के प्रारम्भ में जिला कलेक्टर जशपुर ने कहा कि जशपुर जिले में साइबर जागरूकता पर पुलिस प्रशासन यूनिसेफ के द्वारा यह बहुत ही सराहनीय पहल है यह प्रशिक्षण इस जनजातीय क्षेत्र के लिए बहुत ही लाभदायक होगी,साथ ही उद्बोधन में जशपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी ने भी कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से हमारे जिले में साइबर योद्धा तैयार किया जा रहे हैं जो जशपुर जिले के सभी विकासखंडों में साइबर जागरूकता पर कार्य करेंगे ।

इस प्रशिक्षण में जिले के सभी ब्लॉकों से आए जय हो कार्यक्रम से जुड़े राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स, युवाओं एवं बाल संरक्षण से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
प्रथम दिवस में वालंटियर्स को डिजिटल सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव, पासवर्ड सुरक्षा, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, पीड़ित व्यक्ति से कैसे स्वाद करे, रिपोर्ट कैसे करे जैसे विषयों पर जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के द्वितीय एवं तृतीय दिवस (15 व 16 अप्रैल) को पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम जशपुर पुलिस, यूनिसेफ के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित बनाना है। समस्त गतिविधियों और प्रशिक्षण में डाक्टर राजीव रंजन तिग्गा सहायक प्राध्यापक व राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी बगीचा, हरिशंकर राम साइबर सेल जशपुर,तेजराम सारथी जिला समन्वयक, देवेश सिंह जिला समन्वयक, शालिनी गुप्ता ब्लाक समन्वयक एवं जय हो लीडर गुरूदेव प्रसाद एवं समस्त साइबर योद्धा शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए व इस प्रशिक्षण में सभी का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के द्वारा बताया गया कि जशपुर जिले में यूनिसेफ के माध्यम से साइबर फ्रॉड के खिलाफ साइबर योद्धाओं की टीम के साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि साइबर फ्रॉड के इस भयावह समस्या से आसानी से निपटा जा सके।