दूरस्थ अंचल गांव करडेगा में लगाया गया सुशासन जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर ग्रामवासियों ने करडेगा में महाविद्यालय  खोलने के लिए बजट स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद कलेक्टर ने कहा ग्राम वासियों के सामने ही उनकी समस्याओं का निराकरण करना सुशासन शिविर का उद्देश्य जल संरक्षण व संवर्धन हेतु जल जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन 183 आवेदन शिविर में प्राप्त हुए

दूरस्थ अंचल गांव करडेगा में लगाया गया सुशासन जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर ग्रामवासियों ने करडेगा में महाविद्यालय खोलने के लिए बजट स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद कलेक्टर ने कहा ग्राम वासियों के सामने ही उनकी समस्याओं का निराकरण करना सुशासन शिविर का उद्देश्य जल संरक्षण व संवर्धन हेतु जल जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन 183 आवेदन शिविर में प्राप्त हुए

April 12, 2025 0 By Ajeet Yadav
चंद्रभान यादव
9406489400
जशपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रोहित व्यास और जिला स्तरीय अधिकारियों ने घने जंगलों के बीच दुलदुला विकासखंड के ग्राम करडेगा में जल जागृति जशपुर के अंतर्गत जल संरक्षण व संवर्धन के लिए जागरूक अभियान और जिला स्तरीय सुशासन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने ग्रामवासियों की विभिन्न मांगों और समस्याओं की जानकारी लेकर समाधान किया गया।
जनपद पंचायत दुलदुला से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 183 आवेदन प्राप्त हुए इनमें मांग 182 और एक शिकायत के आवेदन प्राप्त हुए। लोगों ने पेयजल, राशन, पेंशन,अपार आईडी, जाति ,निवास एवं राजस्व संबंधित आवेदन दिए हैं। 13 दिव्यांग जनों को समाज कल्याण विभाग से सामग्री वितरण किया गया। कृषि विभाग ने 6 हितग्राहियों को सब्जी बीज वितरण किया और मछली पालन विभाग ने 2 हितग्राहियों को मछली जाल और आईस बाक्स वितरण किया।
ग्रामवासियों ने ग्राम करडेगा महाविद्यालय खोलने के लिए बजट स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को दिया धन्यवाद ग्रामवासियों ने कहा कि अब करडेगा के आस पास के बच्चों को दूर पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जुदेव ने सुशासन शिविर को सम्बोधित करते हुए जल संरक्षण और संवर्धन के लिए पानी बचाने की अपील की उन्होंने कहा कि जल है तो कल हम सबको आने वाले समय के लिए जल संग्रहण करना जरूरी है। उन्होंने शासन की सभी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर दुलदुला के जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र गुप्ता ग्राम पंचायत करडेगा सरपंच श्रीमती आशा पैंकरा एसडीएम कुनकुरी नन्द जी पांडे, जनपद पंचायत सीईओ श्री धनेश टेंगवार , जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिविर का उद्देश्य ग्रामवासियों के सामने ही उनकी समस्याओं का समाधान करना है। ताकि उन्हें जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता न पड़े उन्होंने कहा कि आज दिव्यांग शिविर का भी आयोजन किया गया है। जिसमें दिव्यांग जनों को बैटरी चलित ट्राईसाईकिल, श्रवण यंत्र, बैसाखी, छड़ी दिया गया। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी आवेदन फवती, नामांतरण और राजस्व संबंधी आवेदन का निराकरण किया गया।

सुशासन शिविर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण और स्वच्छ पेयजल के महत्व के प्रति जागरूक करना है। जल हमारे जीवन के लिए अनिवार्य घटक है, बिना इसके जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। वर्तमान हालात में विश्व के अनेक हिस्से ऐेसे है जहां पानी की कमी है। बढ़ती जनसंख्या, प्रदूषण में वृद्धि, जलवायु में लगातार हो रहे परिवर्तन के कारण साफ पेयजल की समस्या लगातार बढ़ते जा रही है।
वाटर हीरो नीरज वानखड़े ने लोगों को खेल खेल में पानी कैसे बचाए के सम्बन्ध में विभिन्न गतिविधियों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने अपने अभिनव मॉडल के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। सोखता गड्ढा, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज पीट कैसे बनाए, कैसे वर्षा जल संचय करें, के बारे में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।