नौकरी के नाम पर ठगी: “मेरी बड़े-बड़े अफसरों से दोस्ती है” सरकारी नौकरी के लालच में ठग लिये 21 लाख, हुआ गिरफ्तार

नौकरी के नाम पर ठगी: “मेरी बड़े-बड़े अफसरों से दोस्ती है” सरकारी नौकरी के लालच में ठग लिये 21 लाख, हुआ गिरफ्तार

April 11, 2025 0 By Ajeet Yadav
बलौदाबाजार । सरकारी नौकरी का सपना संजोए युवाओं के साथ ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। गिधौरी थाना क्षेत्र में उमाकांत दीवान नामक एक व्यक्ति को महिला एवं बाल विकास विभाग और श्रम विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लोगों से कुल 21 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी उमाकांत दिवान ने खुद को प्रभावशाली बताकर पीड़ितों को भरोसे में लिया और उन्हें बताया कि वह शासकीय विभागों में नौकरी लगवा सकता है। इसी झांसे में आकर तीन अलग-अलग युवाओं ने उसे भारी-भरकम रकम सौंप दी। इन सभी से नौकरी के लिए लाखों की रकम ली गई, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही पैसा वापस किया गया।

जैसे-जैसे समय बीतता गया और नौकरी नहीं लगी, पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने गिधौरी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। सबूतों और गवाहों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।