डाक्टरों की डिग्री की होगी जांच, फर्जी डॉक्टर के खुलासे के बाद एक्शन में स्वास्थ्य विभाग

डाक्टरों की डिग्री की होगी जांच, फर्जी डॉक्टर के खुलासे के बाद एक्शन में स्वास्थ्य विभाग

April 11, 2025 0 By Ajeet Yadav
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन के कारनामों का खुलासा होने के बाद राज्य के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। दमोह और बिलासपुर में खुद को हार्ट स्पेशलिस्ट बताकर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले इस फर्जी डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद अब स्वास्थ्य विभाग पूरे एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने जिले के सभी निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर्स के पंजीयन और शैक्षणिक दस्तावेजों का संपूर्ण विवरण मांगा है।

फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने वर्षों तक फर्जी डिग्रियों के आधार पर कई नामी अस्पतालों में खुद को विशेषज्ञ बताकर इलाज किया। इस मामले ने स्वास्थ्य व्यवस्था की कमजोरी और अस्पतालों में डॉक्टर्स की वैधता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

CMHO डॉ. प्रमोद तिवारी के अनुसार, “यह निर्देश इसलिए जारी किया गया है ताकि नरेंद्र जॉन जैसे फर्जी डॉक्टर्स की पहचान की जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। दस्तावेजों की जांच और वेरिफिकेशन के बाद संबंधित अस्पतालों पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”