बगीचा में ग्रामवासियों के सहयोग से श्रमदान कर तालाब की गई सफाई जल संरक्षण संवर्धन के तहत जल बचाने की अपील

बगीचा में ग्रामवासियों के सहयोग से श्रमदान कर तालाब की गई सफाई जल संरक्षण संवर्धन के तहत जल बचाने की अपील

April 10, 2025 0 By Ajeet Yadav
चंद्रभान यादव
9406489400
जशपुर। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश में बगीचा विकास में जनपद पंचायत सीईओ श्री के के श्रीवास की उपस्थिति में जल संरक्षण संवर्धन के लिए जल जागृति अभियान के तहत ग्राम पंचायत बम्बा में जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों के सहयोग से श्रमदान कर तालाब का सफाई किया गया और जल बचाव का संदेश दिया गया।