गायब चल रहे कांग्रेस कोषाध्यक्ष भी राष्ट्रीय अधिवेशन की लिस्ट में, जेल में बंद कवासी लखमा भी लिस्ट में नाम

गायब चल रहे कांग्रेस कोषाध्यक्ष भी राष्ट्रीय अधिवेशन की लिस्ट में, जेल में बंद कवासी लखमा भी लिस्ट में नाम

April 8, 2025 0 By Ajeet Yadav
रायपुर । गुजरात में आयोजित होने जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ से कई बड़े नेता भाग लेने जा रहे हैं। पार्टी ने अहमदाबाद के लिए रवाना होने वाले 55 नेताओं की सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में है एक ऐसा नाम जिसे लेकर कांग्रेस खुद असहज दिखाई दे रही है—रामगोपाल अग्रवाल, जो कि कागज़ों पर अब भी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष हैं।

रामगोपाल अग्रवाल पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे हैं। उन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसा था और साल 2022 में हुई छापेमारी में उनके ठिकानों से कई अहम दस्तावेज और साक्ष्य जब्त किए गए थे। उसके बाद से वे पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नजर नहीं आए और न ही किसी बैठक में शिरकत की। दरअसल ईडी की छापेमारी के बाद से ही रामगोपाल अग्रवाल गायबर हैं। अब वो अचानक से अधिवेशन में पहुंच रहे हैं।