
BEO को जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर का 15 दिनों का अल्टीमेटम, “भ्रष्ट व वसूलीबाज बाबू पर नहीं हुई कार्रवाई, दफ्तर के बाहर करेंगे उग्र प्रदर्शन
April 4, 2025
अकलतरा । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की अकलतरा ब्लॉक इकाई ने जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर के नेतृत्व में विकासखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पूर्व में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कार्य करने वाले शिक्षकों का अर्जित अवकाश जोड़ने के लिए आदेश जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी किया जा चुका है, लेकिन विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अब तक उसका पालन नहीं किया गया है। इसके अलावा, प्रधान पाठक पदोन्नति में लंबित एरियर राशि का भुगतान भी अभी तक नहीं हुआ है, जबकि इस मुद्दे को पहले भी कई बार उठाया जा चुका है।
पूर्व में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कार्य करने वाले शिक्षकों का अर्जित अवकाश जोड़ने के लिए आदेश जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी किया जा चुका है, लेकिन विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अब तक उसका पालन नहीं किया गया है। इसके अलावा, प्रधान पाठक पदोन्नति में लंबित एरियर राशि का भुगतान भी अभी तक नहीं हुआ है, जबकि इस मुद्दे को पहले भी कई बार उठाया जा चुका है।