
घूसखोर गिरफ्तार: ACB ने 10000 रुपये घूस लेते पटवारी को किया गिरफ्तार, सीमांकन के नाम पर ले रहा था रिश्वत
April 4, 2025
: घूस लेते पटवारी को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जमीन के एक मामले में पटवारी 10 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। मामला बलरामपुर-रामानुजगंज के वाड्रफनगर पंचायत के परसडीहा का है, जहां निजी भूमि के सीमांकन के लिए प्रार्थी से पटवारी 10000 रुपये घूस ले रहा था।
जानकारी के मुताबिक राजेश पटेल परसडीहा का रहने वाला है। निजी भूमि के सीमांकन के लिए स्थानीय राजस्व हलका पटवारी हेमंत कुजूर को आवेदन दिया था। इस काम के लिए पटवारी हेमंत कुजूर 10 हजार रुपये घूस मांग रहा ता। 2000 रुपये पहले एडवांस में पटवारी को दिया जा चुका था, जबकि शेष 8000 रुपये लेने के लिए तहसील कार्यालय के पास बुलाया था।
इसी दौरान एसीबी की टीम भी मौके पर मौजूद थी। जैसे ही आवेदक ने घूस की 10000 रुपये पटवारी को दिया, एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पटवारी से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। इस मामले में पटवारी के ठिकानों पर एसीबी की टीम दबिश दे सककती है। आपको बाते दें पिछले साल भी एक पटवारी को 12000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।
Advertisemen
जानकारी के मुताबिक राजेश पटेल परसडीहा का रहने वाला है। निजी भूमि के सीमांकन के लिए स्थानीय राजस्व हलका पटवारी हेमंत कुजूर को आवेदन दिया था। इस काम के लिए पटवारी हेमंत कुजूर 10 हजार रुपये घूस मांग रहा ता। 2000 रुपये पहले एडवांस में पटवारी को दिया जा चुका था, जबकि शेष 8000 रुपये लेने के लिए तहसील कार्यालय के पास बुलाया था।
इसी दौरान एसीबी की टीम भी मौके पर मौजूद थी। जैसे ही आवेदक ने घूस की 10000 रुपये पटवारी को दिया, एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पटवारी से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। इस मामले में पटवारी के ठिकानों पर एसीबी की टीम दबिश दे सककती है। आपको बाते दें पिछले साल भी एक पटवारी को 12000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।
Advertisemen