
निगम मंडल में नियुक्ति के साथ ही BJP नेताओं में बढ़ा असंतोष, गौरीशंकर श्रीवास ने ठुकराया पद, कहा….”इतनी बड़ी जिम्मेदारी उठाने में मेरे कंधे असमर्थ हैं
April 3, 2025
रायपुर । छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने निगम मंडल में नियुक्तियों की बहुप्रतिक्षीत सूची बुधवार की रात भले ही जारी कर दी है, लेकिन सरकार की इस सूची में पद से वंचित रह गये बड़े नेताओं के साथ ही जिन्हे सम्मानजनक पद नही मिला उन नेताओं में असंतोष बढ़ने लगा है। लिस्ट के जारी होते ही छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष बने गौरीशंकर श्रीवास ने इस नियुक्ति को ठुकराते हुए नाराजगी व्यक्त की है। उन्होने एक्स पर लिखा कि….“पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है कि जिसे उठाने में मेरे कंधे असमर्थ हैं! इसलिए पद स्वीकार नहीं! संगठन के कार्यकर्ता के रूप में मैं ठीक हूँ। धन्यवाद!