
सादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पंड्रापाठ पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
April 2, 2025
(प्रभा यादव संवाददाता)
बगीचा। जशपुर जिले के पंड्रापाठ चौकी क्षेत्र से सामने निकल कर आ रही है जहां सादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पंड्रापाठ पुलिस ने ग्रिफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने सादी करने की बात कह कर 5 दिनों तक शारीरक समंध बनाया जब कि युवती ने विरोध कि फिर भी उसने जबरजस्ती शारिक शोषण किया जब कोर्ट मैरिज करने के लिए बुलाया गया तब भी उसने 3 दिनों तक अपने पास रखकर जबरजस्ती समंध बनाया उसके बाद आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया।और शादी करने पर जान से मारने की धमकियां दी गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने ग्रिफ्तार कर लिया है।
बगीचा। जशपुर जिले के पंड्रापाठ चौकी क्षेत्र से सामने निकल कर आ रही है जहां सादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पंड्रापाठ पुलिस ने ग्रिफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने सादी करने की बात कह कर 5 दिनों तक शारीरक समंध बनाया जब कि युवती ने विरोध कि फिर भी उसने जबरजस्ती शारिक शोषण किया जब कोर्ट मैरिज करने के लिए बुलाया गया तब भी उसने 3 दिनों तक अपने पास रखकर जबरजस्ती समंध बनाया उसके बाद आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया।और शादी करने पर जान से मारने की धमकियां दी गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने ग्रिफ्तार कर लिया है।