अब अंधे भी देख सकेंगे दुनिया, एलन मस्क की Neuralink लेकर आई क्रांतिकारी ‘Blindsight Chip’

अब अंधे भी देख सकेंगे दुनिया, एलन मस्क की Neuralink लेकर आई क्रांतिकारी ‘Blindsight Chip’

April 2, 2025 0 By Ajeet Yadav

Nwnews24 DeskLast Updated: April 1, 2025
Blindsight Chip Blindsight Chip
Blindsight Chip : टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए एलन मस्क की ब्रेन चिप स्टार्टअप कंपनी Neuralink ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह साल 2025 के अंत तक पहली बार इंसान में ‘Blindsight Chip’ इम्प्लांट करने की योजना बना रही है। यह चिप पूरी तरह से अंधे लोगों को भी देखने में सक्षम बनाएगी।
एलन मस्क की Neuralink लेकर आई क्रांतिकारी ‘Blindsight Chip’
Blindsight Chip
Blindsight Chip
क्या है ‘Blindsight Chip’?
‘Blindsight Chip’ एक आर्टिफिशियल विज़ुअल प्रोस्थेसिस (Artificial Visual Prosthesis) है, जिसे सीधे दिमाग के विज़ुअल कॉर्टेक्स में इम्प्लांट किया जाएगा। यह एक माइक्रोइलेक्ट्रोड चिप है, जो कैमरे से प्राप्त सिग्नल को प्रोसेस करके दिमाग में विज़ुअल इमेज तैयार करती है।