DJ की तेज साउंड ने ले जी मासूम की जान, तेज आवाज के कंपन से गिरा मकान का छज्जा, चपेट में आकर 9 लोग हुए घायल, एक बच्चे ने तोड़ा दम

DJ की तेज साउंड ने ले जी मासूम की जान, तेज आवाज के कंपन से गिरा मकान का छज्जा, चपेट में आकर 9 लोग हुए घायल, एक बच्चे ने तोड़ा दम

April 2, 2025 0 By Ajeet Yadav
: बिलासपुर न्यायधानी बिलासपुर में हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। शोभायात्रा में डीजे की तेज साउंड के कंपन से एक मकान का छज्जा गिर गया। इस हादसे में स्कूल में पढ़ने वाले 5 बच्चे समेत 9 लोग मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 11 साल के एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला मस्तूरी थाना के मल्हार चौकी क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 30 मार्च की शाम हिन्दु नव वर्ष के आयोजन किया गया था। हिंदु संगठनों द्वारा इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए शोभायात्रा के साथ ही काफी बड़े डीजे साउंड लगाये गये थे। रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे शोभायात्रा केंवटपारा पहुंची थी। इस दौरान सभी बच्चे और अन्य लोग शोभायात्रा देखने घर से बाहर निकले थे।

तभी डीजे के तेज साउंड के कंपन से ग्रामीण टुकेश केंवट के मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। छज्जे के नीचे खड़े लोग मलबे की चपेट में आ गए। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद केंवटपारा के घायल ग्रामीण और बच्चों को तत्काल मस्तूरी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। इनमें चंद्रशेखर केंवट, प्रशांत केंवट, दीपक केंवट, दीपेश केंवट और हेमंत कैवर्त गंभीर रूप से जख्मी थे। इलाज के बाद 3 घायलों को बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।