राजधानी में हुए डकैती का मास्टर माइंड निकला रिटायर्ड पुलिसकर्मी, पिस्टल की नोक पर किसान के घर में की थी डकैती, वारदात में शामिल 10 आरोपियों के पकड़े जाने की खबर, पुलिस जल्द करेगी खुलासा

राजधानी में हुए डकैती का मास्टर माइंड निकला रिटायर्ड पुलिसकर्मी, पिस्टल की नोक पर किसान के घर में की थी डकैती, वारदात में शामिल 10 आरोपियों के पकड़े जाने की खबर, पुलिस जल्द करेगी खुलासा

April 1, 2025 0 By Ajeet Yadav
रायपुर। राजधानी रायपुर में किसान परिवार को बंधक बनाकर डकैती करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस पूरी वारदात के मास्टर माइंड एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी सहित 10 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिन्होने पूरी प्लानिंग के साथ ग्राम केवरादीह में किसान के घर पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। रायपुर पुलिस जल्द ही इस सनसनीखेज डकैती की वारदात का खुलासा कर सकती है।

गौरतलब है कि रायपुर के खरोरा थानांतर्गत केवरादीह गांव में 27 मार्च को डकैती की वारदात हुई थी। यहां रहने वाले किसान राधेश्याम के घर पर देर रात आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने हथियार की नोक पर घर में घुस गये थे। इसके बाद आरोपियों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाने के बाद घर के कमरें में रखे 6 लाख रूपये और सोने-चांदी के जेवरात छीनने के बाद मौके से फरार हो गये थे।

इसके बाद राधेश्याम ने देर रात 3 बजे ही इस पूरी वारदात की जानकारी खरोरा पुलिस को सूचना देकर दी थी। किसान से सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। खुद रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह मौके पर घटना की जानकारी लेने पहंचे थे। एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने डकैती की इस वारदात को हर एंगल से जांच करने का निर्देश देते हुए पुलिस टीम को वारदात से जुड़े सबूत जुटाकर आरोपियों तक पहुंचने के निर्देश दिये गये थे।