आदिम जाति विभाग के आयुक्त ने आश्रम-छात्रावासों एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के प्राचार्यों सहित अधीक्षक-अधीक्षिकाओं ली बैठक

आदिम जाति विभाग के आयुक्त ने आश्रम-छात्रावासों एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के प्राचार्यों सहित अधीक्षक-अधीक्षिकाओं ली बैठक

March 31, 2025 0 By Ajeet Yadav
विजय यादव ब्यूरो
दंतेवाड़ा। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग के आयुक्त पीएस एल्मा द्वारा रविवार को आश्रम-छात्रावासों,विशिष्ट संस्थाओं एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के प्राचार्यों सहित अधीक्षक-अधीक्षिकाओं की बैठक ली गई। जिसमें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास केएस मसराम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुकमा शरतचंद्र शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में आयुक्त श्री एल्मा ने सर्वप्रथम जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के संचालन की स्थिति के तारतम्य में वैकल्पिक भवनों में संचालित एकलव्य विद्यालयों में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली गई। जिसमें प्राथमिकता के अधार पर वहां के शौचालयों के स्थिति की जानकारी ली गई जिसमें प्राचार्यों द्वारा शौचालयों की स्थिति अच्छी होना अवगत कराया गया। प्राचार्यों द्वारा अवगत कराया गया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय वर्तमान में 250 सीटर छात्रावास भवन जावंगा गीदम में, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय दंतेवाड़ा वर्तमान में महाविद्यालय भवन गीदम जो कि दंतेवाड़ा में निर्मित है भवन में, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुआकोण्डा वर्तमान में छात्रावास भवन एवं डीएव्ही विद्यालय के रिक्त भवन तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गीदम वर्तमान में 250 सीटर छात्रावास भवन जावंगा गीदम में संचालित है। साथ ही एकलव्य नवीन भवन निर्माण एजेन्सी एवं निर्माण प्रगति की जानकारी ली गई। आश्रम-छात्रावासों के भवन विहिन स्थिति की जानकारी ली गई, साथ ही बरसात के पूर्व सभी आश्रम-छात्रावासों में आवश्यक मरम्मत कार्य करवाने निर्देशित किया गया। साथ ही सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दंतेवाड़ा को कलेक्टर से चर्चा कर प्राथमिकता क्रम के मरम्मत कार्यों हेतु आवश्यक राशि डीएमएफ मद से स्वीकृत कर कराने निर्देशित किया गया।
आश्रम-छात्रावासों के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रीत करने के संबंध में निर्देशित किया गया कि सभी आश्रम-छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित कराये जाने एवं कराये गए स्वास्थ्य उपचार की जानकारी हेल्थ कार्ड में अनिवार्य रूप से संधारित किया जाए।
आश्रम-छात्रावासों में स्वीकृत सीट के अनुरूप प्रवेशित नहीं होने के संबंध में जानकारी ली गई। कई आश्रम-छात्रावास, प्राथमिक, माध्यमिक शाला भवन में संचालित होने के कारण जगह की कमी के कारण सीटें रिक्त रह जाती है। उक्त संबंध में अतिरिक्त कक्ष निर्माण करने निर्देशित किया गया। जिले में संचालित कन्या छात्रावास एवं आश्रमों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से महिला होमगार्ड तैनात किया जाए, साथ ही कोई भी पुरूष कर्मचारी की नियुक्ति नहीं करने एवं बाहरी व्यक्तियों के कन्या छात्रावासों में प्रवेश न कर पाने संबंधी निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। जहां प्राथमिक स्तर कन्या आश्रमों में महिला नगर सैनिक नहीं हैं वहां पर रात्रिकालीन सुरक्षा हेतु महिला चौकीदार की व्यवस्था किया जाए।
बैठक में ही जिले में संचालित विशिष्ट संस्थाओं के स्वीकृत, भरे एवं रिक्त सीटों की जानकारी दी गई। जिसमें आयुक्त द्वारा कन्या शिक्षा परिसरों के अधीक्षिकाओं से संस्थाओं के समस्याओं की जानकारी ली गई, जिसमें अधीक्षिकाओं द्वारा संस्था में आवश्यक मरम्मत कार्य करवाने की जानकारी दी गई, जिसके निराकरण हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दंतेवाड़ा को निर्देशित किया गया। आश्रम छात्रावासों में बिजली, पानी, पंखा, किचन एवं स्टोर सामग्री को व्यवस्थित करने सहित साग-सब्जियों को जालीनुमा रेक में रखने हेतु निर्देशित किया गया।एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कटेकल्याण के प्राचार्य से प्रतियोगी परीक्षाओं के आवश्यक तैयारी के संबंध में जानकारी ली गई। प्राचार्य द्वारा एकलव्य कटेकल्याण में प्रतियोगी परीक्षाओं के ऑनलाईन तैयारी के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही बच्चों की ऑफलाईन तैयारी की आवश्यकता हेतु निवेदन किया गया। इस दौरान आश्रम-छात्रावासों में आवश्यक फर्नीचर, गद्दे-चादर, मच्छरदानी इत्यादि का प्रस्ताव भेजने भी निर्देशित किया गया।