USB सेंटर घोरपुरा मे  नवनिर्वाचित  जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह एवं घटते जल स्तर और बढ़ते हार्ट अटेक की भीषण समस्या पर स्वास्थ्य संगोष्ठी पर होगा चर्चा

USB सेंटर घोरपुरा मे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह एवं घटते जल स्तर और बढ़ते हार्ट अटेक की भीषण समस्या पर स्वास्थ्य संगोष्ठी पर होगा चर्चा

March 29, 2025 0 By Ajeet Yadav
मुंगेली – नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह पंचो, उपसरपंचो, पार्षदो, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षो उपाध्यक्षो, जनपद सदस्यों जिला सदस्यों, जनपद अध्यक्षो उपाध्यक्षो, जिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित 400 से अधिक नवनिर्वाचित समस्त जनप्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान समारोह 31 मार्च शाम 05 बजे से तत्वम कायाकल्पम् USB सेंटर घोरपुरा में रखा गया है जिला मुंगेली में पहली बार इस तरह से समस्त जिला के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का एक साथ एक मंच पर स्वागत सम्मान होना है।

सम्मान समारोह के पश्चात् इस भीषण गंभीर समस्या घटते हुए जलस्तर एवं बढ़ते हुए हार्ट अटैक पर संगोष्ठी रखी गई है जिसमें समस्त आम जनमानस को भी आमंत्रित किया गया है। एक समय था जब नदिया, झोरका से पानी मिलता था जिससे गुजर बसर हो जाता था फिर कुंआ, बाउली का समय आया धीरे से विकास सके क्रम में हेंड पंप द्वारा निस्तार होने लगा अब बोरवेल्स या कहें टयूब्वेल 100 से 200 फीट तक जल स्तर नींचे चला गया वर्तमान समय में लगभग 200 फीट की गहराई वाले सभी बोरवेल्स सूख चुके है या सूखने के कगार पर है, अगर अब भी नही जागे तो वह दिन दूर नही जब भूमिगत जल पूरी तरह से सूख जाऐगा जिसका भयावह परिणाम समस्त जीव-जन्तु ही नही संपूर्ण प्रकृति पर पड़ने वाला है। बड़े-बड़े पेड़ सूख जाएंगे, धरती तपने लगेगी पारा 50 से उपर हो जाऐगा समय बहुत कम है समस्या बहुत बड़ी है। यह समस्या से कैसे निपटें इसका क्या समाधान हो सकता है, आपकी लिखित राय के साथ संगोष्ठी में सम्मीलित हो जिससे पर्यावरण एवं स्वास्थ्य हेतु सार्थक कदम उठाया जा सके संगोष्ठी के अति विशिष्ट अतिथि दिल्ली से पंचकर्म वैध श्री ब्रजमणी शास्त्री जी जो बिना दवाई के 25000 से उपर लोगों की जटिल रोगों में सफल चिकित्सा कर चुके है।

विशिष्ट अतिथि समाज सेवी श्री गौतम सिंह जी जो माननीय स्व. श्री अटल बिहारी जी के कार्यकाल में गौ सेवा समीति में थें वे आज भी समाज सेवा में लगे हुए है वही श्री गजानन सिंह परिहार योगाचार्य जो 105 वर्ष की आयु में पूर्णतः स्वस्थ है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक पूर्व मंत्री पुन्नुलाल मोहले जी है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर और SP महोदय द्वारा की जा रही है, कार्यक्रम के संयोजक / आयोजक तत्वम् कायाकल्पम् परिवार है।