हर परिवार के घर, गली में स्वच्छता मोदी सरकार का संकल्पः तोखन  प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन से करोड़ों लोगों को मिला लाभ

हर परिवार के घर, गली में स्वच्छता मोदी सरकार का संकल्पः तोखन प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन से करोड़ों लोगों को मिला लाभ

March 28, 2025 0 By Ajeet Yadav
एक्सप्रेस न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि मोदी सरकार ने शहरी विकास और आवास के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति की नींव रखी है, जिससे करोड़ों लोगों का अपने घर का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने गरीबों के लिए किफायती आवास की सुविधा को प्राथमिकता दी है।

श्री साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक ■1.18 करोड़ मकानों को स्वीकृति दी गई है, जिनमें से 90.6 लाख मकानों का निर्माण पूरा कर लाभार्थियों को सौंपा जा चुका है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने 2 लाख करोड़ ■रुपये की सहायता प्रदान की है, जिससे 1 करोड़ से अधिक परिवारों के 5 करोड़ से ज्यादा लोग

लाभान्वित हुए हैं।

सरकार की ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति के तहत 16 लाख से अधिक मकान अल्पसंख्यकों को प्रदान किए गए हैं। इसी तरह 23 लाख से अधिक मकान अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय को मिले हैं। जबकि 42 लाख से अधिक मकान अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों को दिए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, झुग्गीवासियों के लिए ‘इन-सीटू स्लम पुनविर्कास’ योजना के तहत मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 90 लाख से अधिक मकान या तो महिलाओं के नाम पर हैं या उनके संयुक्त स्वामित्व में दिए गए हैं।