
जशपुर के मयाली नेचर पार्क में बड़ा हादसा टला : सेल्फी लेते वक्त पलटी नाव, SDRF ने 7 लोगों की बचाई जान…
March 27, 2025
जशपुर: मयाली नेचर पार्क में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बोटिंग के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में एक नाव पलट गई, जिसमें सात लोग सवार थे। गनीमत रही कि सभी ने लाइफ सेविंग जैकेट पहनी हुई थी, जिससे SDRF की टीम ने तुरंत कार्रवाई कर सभी को सुरक्षित बचा लिया।
*सेल्फी बनी हादसे की वजह :* प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नाव में सवार लोग सेल्फी लेने के लिए एक तरफ झुक गए, जिससे संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। वाटर पार्क में तैनात SDRF की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को सही-सलामत बाहर निकाल लिया।
*भीड़ बढ़ी, खतरा भी बढ़ा :* इन दिनों मयाली वाटर पार्क में शिव महापुराण कथा के चलते भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
*एसपी की सख्त चेतावनी :* जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने कहा, “बोटिंग के दौरान सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें। लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है। जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।”
*सेल्फी बनी हादसे की वजह :* प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नाव में सवार लोग सेल्फी लेने के लिए एक तरफ झुक गए, जिससे संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। वाटर पार्क में तैनात SDRF की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को सही-सलामत बाहर निकाल लिया।
*भीड़ बढ़ी, खतरा भी बढ़ा :* इन दिनों मयाली वाटर पार्क में शिव महापुराण कथा के चलते भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
*एसपी की सख्त चेतावनी :* जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने कहा, “बोटिंग के दौरान सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें। लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है। जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।”