घूस का VIDEO- महिला पटवारी के सामने पति ले रहा था घूस, VIDEO हुआ वायरल, SDM ने दिये जांच के आदेश

घूस का VIDEO- महिला पटवारी के सामने पति ले रहा था घूस, VIDEO हुआ वायरल, SDM ने दिये जांच के आदेश

March 26, 2025 0 By Ajeet Yadav
बलौदाबाजार जिले के टुंडरा तहसील में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जहां किसान पंजीयन और त्रुटि सुधार के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में महिला पटवारी रितेश तंवर के पति प्रवीण पर घूस लेने का आरोप लगा है। ग्रामीण किसानों ने इस मामले की शिकायत टुंडरा एसडीएम रामरतन दुबे से की है।

बलौदाबाजार जिले के टुंडरा तहसील के ग्राम नरधा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि महिला पटवारी रितेश तंवर के सामने ही उनके एसिस्टेंट पति प्रवीण किसान से रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, किसान पंजीयन, सम्मिलति खाता और त्रुटि सुधार के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी। ग्रामीण किसानों का आरोप है कि जब वे अपनी जमीन संबंधित दस्तावेजों में सुधार करवाने या नए दस्तावेज तैयार करवाने के लिए कार्यालय पहुंचे, तो उनसे पैसे मांगे गए। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया