CBI RAID अपडेट: विधायक देवेंद्र यादव के घर CBI की टीम घर के कमरों से लेकर छत तक कर रही सर्च आपरेशन, CBI रेड के बाद गरमायी सूबे की राजनीति,पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा…..!

CBI RAID अपडेट: विधायक देवेंद्र यादव के घर CBI की टीम घर के कमरों से लेकर छत तक कर रही सर्च आपरेशन, CBI रेड के बाद गरमायी सूबे की राजनीति,पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा…..!

March 26, 2025 0 By Ajeet Yadav
रायपुर 26 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ में बुधवार की सुबह सीबीआई की रेड की खबर के साथ हड़कंप मच गया। सीबीआई की टीम ने सुबह-सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, देवेंद्र यादव सहित आईएएस और आईपीएस अफसरों के ठिकाने पर एक साथ दबिश दी है। बताया जा रहा है कि दुर्ग में विधायक देवेंद्र यादव के घर पर सीबीआई की टीम घर के कमरों के साथ ही छत पर जाकर सर्च आपरेशन चलाकर दस्तावेज ढूंढने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सीबीआई की इस बड़ी कार्रवाई के बाद सूबे की राजनीति गरमा गयी है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार मे हुए शराब-कोयला घोटाले के साथ ही महादेव सट्टा के मामलों की जांच ईडी के बाद एसीबी कर रही थी। इन दोनों एजेसी के बाद अब सीबीआई ने कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों की जांच शुरू कर दी है।
सीबीआई की टीमें आज सुबह-सुबह अचानक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, आईपीएस और आईएएस अफसरों के साथ ही एएसपी, टीआई और 2 कांस्टेबल के घरों पर छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि विधायक देवेंद्र यादव के घर पर सुबह के वक्त सीबीआई की टीम पहुंची।

घर का सर्च आपरेशन के साथ ही सीबीआई के अफसर घर के छतों तक तलाशी लेते दिखे। माना जा रहा है कि यह छापेमारी महादेव बैटिंग ऐप मामले में हुई है। कुछ दिनों पहले ईडी ने भी बघेल के घर पर छापा मारा था। यह छापा कथित शराब घोटाले के मामले में मारा गया था।बताया जा रहा है आईपीएस अफसर आरिफ शेख, आनंद छाबड़ा और अभिषेक पल्लव के अलावे एक अन्य आईपीएस के ठिकानों पर छापेमारी कर सीबीआई की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव ने सीबीआई रेड की कार्रवाई को निंदनीय बताया।

उन्होने एक्स पर लिखा….“बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश जी छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है। प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है। पहले ED फिर CBI – जांच एजेंसियों को भाजपा की B team बन कर काम करने से फुर्सत ही नहीं है। अभी हाल में ED द्वारा विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई को रिपोर्ट खुद सरकार को जब दिखानी पड़ी तो निश्चित हो गया कि यह केवल धमकाने और परेशान करने का हथियार बना हुआ है। भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है।