: इनकम टैक्स आफिसर बनकर लाखों की लूट करने वाले 5 गिरफ्तार, किराये की कार में पुलिस लिखकर दिया वारदात को अंजाम, आरोपियों में CAF का सस्पेंड जवान भी शामिल

: इनकम टैक्स आफिसर बनकर लाखों की लूट करने वाले 5 गिरफ्तार, किराये की कार में पुलिस लिखकर दिया वारदात को अंजाम, आरोपियों में CAF का सस्पेंड जवान भी शामिल

March 25, 2025 0 By Ajeet Yadav
कोंडागांव 25 मार्च 2025। कोंडागांव पुलिस ने इनकम टैक्स आफिसर बनकर घर में घुसने के बाद लाखों रूपयें की लूट करने वो 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे शातिर आरोपीे पुलिस लिखी कार में सवार होकर बम्हनी गांव पहुंचे थे। वहीं एक हार्डवेयर की दुकान में आईटी अफसर बनकर जांच करने घुंसे और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये थे। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों में एक सीएएफ का जवान भी है, जिसे विभाग ने पूर्व में ही सस्पेंड कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम 19 मार्च की है। शातिर आरोपियों ने बम्हनी गांव में संचालित हार्डवेयर की दुकान पर पहुंचे थे। खुद को इनकम टैक्स अफसर बताकर आरोपियों ने पहले दुकान संचालक अजय मानिकपुरी और पत्नी तुलेश्वरी मानिकपुरी पूछताछ की और काउंटर में रखे 4 लाख 38 हजार को जब्ती के नाम पर अपने पास रख लिया। इसके बाद वे सीधे घर के अंदर घुस गये। जहां मोबाइल फोन समेत सीसीटीवी का डीवीआर निकाल लिया। घर से लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये।

घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात की तफ्तीश में जुटी हुई थी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि इस पूरी वारदात का मास्टर माइंड हार्डवेयर कारोबारी के पड़ोस में रहने वाले साजेंद्र बघेल था। उसी ने लूट की साजिश रची थी। साजेंद्र बघेल ने रायपुर के रहने वाले निलंबित सीएएफ के जवान लेखराम सिन्हा से संपर्क किया। दोनों ने ही हार्डवेयर दुकान के संचालक के घर पर लूट की योजना बनायी थी। इसके बाद दोनों आरोपियों ने अन्य आरोपियों को लालच देकर अपने साथ जोड़ लिया।
किराये की लग्जरी कार में पुलिस का बोर्ड लगाकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने खुलासा किया कि इस वारदात में शामिल निलंबित जवान के पास एक इनोवा कार थी। वारदात में उक्त इनोवा कार के साथ ही एक कार एसयूवी लग्जरी कार बिलासपुर से किराए में लिया गया। जिसमें आरोपियों ने पुलिस लिखवाया। इसके बाद खुद को आईटी अफसर बताकर आरोपियों ने कारोबारी के घर में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गये।

मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पुलिस आरोपियों तक पहुंची
पुलिस ने खुलासा किया कि लूट के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एसपी के निर्देश पर थाना कोंडागांव और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम ने रायपुर में इनोवा कार के चालक को पकड़ा। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि साजेंद्र बघेल के कहने पर उसने पैसों के लालच में इस वारदात में शामिल हुआ था । पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूट की रकम और वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को जब्त कर लिया है।