
CGMSC Scam : EOW ने पांच अधिकारियों को किया गिरफ्तार, दो जीएम के अलावा हेल्थ विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शामिल
March 23, 2025
रायपुर। CGMSC Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सीजीएमएससी के रीएजेंट खरीदी घोटाले में देर रात ईओडब्लू ने CGMSC के 5 अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें सीजीएमएससी के दो जीएम शामिल हैं। ईओडब्लू ने हेल्थ विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ0 अनिल परसाई को भी गिरफ्तार किया है। कुछ देर में पांचों को ईओडब्लू कोर्ट में पेश करेगी। इस मामले में ईओडब्लू ने सप्लायर मोक्षित कारपोरेशन के डायरेक्टर शाशांक चोपड़ा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
CGMSC Scam : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल समाप्त होने के बाद छत्तीसगढ़ की ईओडब्लू एक्शन में आ गई। बता दें कि छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन में करोड़ों के घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने ईओडब्लू ने दो आईएएस समेत सीजीएमएससी और हेल्थ विभाग के दर्जन भर अधिकारियों को तलब कर लंबी पूछताछ की थी। CGMSC के जिन अधिकारियों को कल रात गिरफ्तार किया गया है उनमें वसंत कौशिक, डॉ0 अनिल परसाई, शिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटनवार और दीपक बांधे शामिल हैं।
CGMSC Scam : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल समाप्त होने के बाद छत्तीसगढ़ की ईओडब्लू एक्शन में आ गई। बता दें कि छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन में करोड़ों के घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने ईओडब्लू ने दो आईएएस समेत सीजीएमएससी और हेल्थ विभाग के दर्जन भर अधिकारियों को तलब कर लंबी पूछताछ की थी। CGMSC के जिन अधिकारियों को कल रात गिरफ्तार किया गया है उनमें वसंत कौशिक, डॉ0 अनिल परसाई, शिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटनवार और दीपक बांधे शामिल हैं।