IPS Promotion : ….जब मां महामाया के दर पर SP से SSP बने IPS रजनेश सिंह, ADG अमित कुमार ने पहनाया बैच

IPS Promotion : ….जब मां महामाया के दर पर SP से SSP बने IPS रजनेश सिंह, ADG अमित कुमार ने पहनाया बैच

March 22, 2025 0 By Ajeet Yadav
अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता के लिए प्रसिद्ध है, आज पुलिस अधीक्षक (SSP) के रूप में पदोन्नति मिली, लेकिन यह कोई साधारण प्रमोशन नहीं था। यह महामाया मंदिर के पावन प्रांगण में हुआ, जहाँ ADG (इंटेलिजेंस) अमित कुमार (भा.पु.से.) ने उन्हें बैच और स्टार पहनाकर सम्मानित किया। धार्मिक नगरी रतनपुर में पहली बार इस तरह का ऐतिहासिक आयोजन हुआ, जिससे माहौल में आध्यात्मिकता और गौरव का भाव जुड़ गया।
माँ महामाया के सानिध्य में पदोन्नति का अनोखा अवसर
रतनपुर के महामाया मंदिर में हुए इस विशेष समारोह में SSP रजनेश सिंह ने माँ महामाया के दर्शन और पूजन के साथ अपनी नई जिम्मेदारी को स्वीकार किया। ADG अमित कुमार ने पूरे विधि-विधान के साथ उन्हें बैच और स्टार पहनाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बने रजनेश सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अर्चना झा और ASP उद्यन बिहार ने गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। एएसपी अर्चना झा ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की कामना की। इस पदोन्नति से पुलिस विभाग में उत्साह और हर्ष का वातावरण बन गया।