
प्राचार्य पदोन्नति अपडेट: DPC की कार्यवाही विवरण को लेकर प्राचार्य पदोन्नति फोरम की PSC चेयरमैन से मुलाकात, पोस्टिंग प्रक्रिया को लेकर शिक्षा सचिव व डीपीआई से भी चर्चा
March 21, 2025रायपुर । प्राचार्य प्रमोशन को लेकर जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण करने की तैयारी है। CGPSC की तरफ से जल्द ही डीपीसी की कार्यवाही विवरण शिक्षा विभाग को भेज दिया जायेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि इस माह के आखिर तक प्रमोशन की पूर्ण हो सकती है। प्रमोशन को लेकर सक्रिय दिख रही छत्तीसगढ़ प्राचार्य पदोन्नति फोरम का प्रतिनिधि मंडल आज पीएससी चेयरमैन से मिला।
पीएससी चेयरमैन से किया अनुरोध
अनिल शुक्ला की अगुवाई वाले पदोन्नति फोरम ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की अध्यक्ष रीता शांडिल्य से मिलकर तत्परता के साथ प्राचार्य की डीपीसी कंप्लीट करने पर आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने डीपीसी की कार्यवाही विवरण शीघ्रता के साथ सचिव स्कूल शिक्षा को भेजने का अनुरोध किया।
सचिव और डीपीआई से भी चर्चा
फोरम के अनुरोध पर पीएससी चेयरमैन ने कार्यवाही विवरण को कंप्लीट कर विभाग को अतिशीघ्र भेजने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मंडल ने इसके बाद सचिव स्कूल एवं संचालक लोक शिक्षण को डीपीसी की अनुशंसा के आधार पर वर्ष 2015 एवं 2016 की पदोन्नति की प्रक्रिया अनुसार पदोन्नति आदेश जारी कर बाद में काउंसलिंग के आधार पर पृथक से पदस्थापना आदेश जारी करने का ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला,छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता संघ के प्रांतीय संयोजक श्याम कुमार वर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष नरेंद्र धीबर ,माध्यमिक विद्यालय प्रधान पाठक मंच के प्रांतीय संयोजक आर के झा एवं रायपुर जिला के संयोजक मलखम वर्मा सम्मिलित थें।
इतने पदों पर होगा प्रमोशन
एजुकेशन में उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य के कुल 2632 पद हैं। उसमें से 939 पद पर प्राचार्य अभी कार्यरत हैं, जबकि 1693 पद खाली हैं। तय नियम के मुताबिक खाली पदों में 10 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जायेंगे। मतलब 169 पदों को सीधी भर्ती से भरा जाना है, जबकि 1524 पद पदोन्नति से भरे जाने हैं।
1 जनवरी 2024 के आंकड़ों के मुताबिक टी संवर्ग में प्राचार्य के कुल स्वीकृत पद 2058 हैं, जिसमें 491 पद भरे हुए हैं, जबकि 1567 पद खाली हैं। 10 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरने का नियम है, लिहाजा 157 पद सीधी भर्ती से भरे जायेंगे, जबकि बाकी बचे 1410 पदों को पदोन्नति से भरा जाना है।