अब 1 अप्रैल से Tata Motors की गाड़ियां होंगी महंगी, मारुति भी बढ़ा रही कीमतें

अब 1 अप्रैल से Tata Motors की गाड़ियां होंगी महंगी, मारुति भी बढ़ा रही कीमतें

March 19, 2025 0 By Ajeet Yadav
नई दिल्ली। Tata Motors ने अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि यह नई कीमतें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। कीमतों में इजाफा कमर्शियल वाहनों की पूरी रेंज पर किया जाएगा, हालांकि हर मॉडल और वेरिएंट के लिए बढ़ोतरी अलग-अलग होगी।

अब 1 अप्रैल से Tata Motors की गाड़ियां होंगी महंगी

मारुति सुजुकी भी बढ़ाएगी कीमतें
इससे पहले मारुति सुजुकी ने भी अप्रैल 2025 से गाड़ियों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा कि कच्चे माल और ऑपरेशनल लागत में वृद्धि के कारण यह फैसला लिया गया है।

टाटा मोटर्स के शेयर में बढ़ोतरी
सोमवार (17 मार्च) को टाटा मोटर्स के शेयर में 0.70% की तेजी देखी गई और यह ₹660.10 पर बंद हुआ। हालांकि, बीते 6 महीनों में कंपनी के शेयर में 31% की गिरावट दर्ज की गई है।

फरवरी में बिक्री में आई गिरावट
फरवरी 2025 में टाटा मोटर्स की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री 8% घटकर 79,344 इकाई रह गई।

यात्री वाहनों की बिक्री 9% गिरकर 46,811 इकाई रही।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 7% गिरकर 32,533 इकाई रह गई।