
153 संस्थाओं को मिल रही विदेशी फंडिंग, ध्यानाकर्षण में अजय चंद्राकर के सवाल पर गृहमंत्री ने दिया जवाब, बोले, कुल 364 संस्थानों में से 84 को
March 18, 2025रायपुर। राज्य की 153 संस्थाओं को विदेशी फंडिंग मिल रही है। विधानसभा में एक सवाल के जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने ये जवाब दिया। ध्यानाकर्षण में अजय चंद्राकर ने एनजीओ को विदेशों से मिलने वाले फंड का मुद्दा उठाया था। सवाल के जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश की 364 संस्थाओं को विदेशी सहायता छत्तीसगढ़ में मिलती थी। उन 364 संस्था में से 84 संस्थाओं पर बैन लगा दिया है।
वहीं 127 संस्थाएं एक्सपायर है, वो काम नहीं कर रही है। जबकि 153 संस्था वर्तमान में काम कर रही है, जिन्हें विदेशों से राशि मिल रही है। गृहमंत्री ने बताया कि 153 संस्थाओं की एक्टिविटी पर सरकार ध्यान रख रही है। पिछले 3 वर्षों में प्राप्त होने वाली 153 संस्था का फाइनेंशियल ऑडिट करने की बात गृहमंत्री ने कही।
गृहमंत्री ने ये भी बताया कि सरकार धर्मांतरण पर चिंतनशील है, पिछली सरकार में कार्रवाइयां निरंक थी। FCRA ने बताया कि संस्थाओं को 48.39 करोड़ रुपए विदेशी फंडिंग में प्राप्त हो रही है। सदन में ये भी जानकारी दी गयी कि शिक्षण संस्थाओं को अलग अलग विभाग से करीब 200-300 करोड़ का अनुदान दिया जाता है। 200-300 करोड़ का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि धर्मांतरण पर कानून की मांग हो रही है, इसलिए कठोर कानून बनाया जाएगा।