सस्पेंड- छात्र की।  शिवम के पिता रेवा सिंह के पास 10 मार्च को छात्रावास से फ़ोन आया और बेटे शिवम से उनकी बात हुई। बेटा ने कहा कि 11 मार्च को उन्हें लेने के लिए आ जाये। 11 मार्च की दोपहर रेवा टिकरकला स्थित छात्रावास पहुंचे और बेटे की स्थिति देखकर उसे तत्काल अपने साथ घर ले आए, बच्चे की स्थिति काफी गंभीर थी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया

सस्पेंड- छात्र की। शिवम के पिता रेवा सिंह के पास 10 मार्च को छात्रावास से फ़ोन आया और बेटे शिवम से उनकी बात हुई। बेटा ने कहा कि 11 मार्च को उन्हें लेने के लिए आ जाये। 11 मार्च की दोपहर रेवा टिकरकला स्थित छात्रावास पहुंचे और बेटे की स्थिति देखकर उसे तत्काल अपने साथ घर ले आए, बच्चे की स्थिति काफी गंभीर थी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया

March 15, 2025 0 By Ajeet Yadav
शिवम के पिता रेवा सिंह के पास 10 मार्च को छात्रावास से फ़ोन आया और बेटे शिवम से उनकी बात हुई। बेटा ने कहा कि 11 मार्च को उन्हें लेने के लिए आ जाये। 11 मार्च की दोपहर रेवा टिकरकला स्थित छात्रावास पहुंचे और बेटे की स्थिति देखकर उसे तत्काल अपने साथ घर ले आए, बच्चे की स्थिति काफी गंभीर थी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

स्थिति बिगड़ती देख 11 मार्च को ही इलाज़ के लिए बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिलासपुर में 12 मार्च को शिवम की मौत हो गई। घर में शिवम ने छात्रावास को लेकर कई गंभीर शिकायत की थी। छात्रावास अधीक्षक के द्वारा बच्चो को परिजनों से मोबाइल पर बात तक नहीं करवाते, अगर वहां का चौकीदार परिजनों से बच्चो करता है तो पैसा लेता है। परिजनों का कहना था कि उनका शिवम पिछले तीन से चार दिनों से बीमार था पर उसकी बात परिजनों से नही कराई न ही उसे इलाज़ के लिए अस्पताल लाया गया।आखिर कार शिवम की मौत हो गई।