
शिशु संरक्षण माह 21 फरवरी 2025 तक
January 24, 2025सत्यानंद यादव
कोंडागांव ब्यूरो छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 23 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिले में शिशु संरक्षण माह 21 फरवरी 2025 तक आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. सिंग ने बताया कि शिशु सरंक्षण माह का जिला स्तरीय उद्घाटन 21 जनवरी 2025 को विकासखण्ड माकड़ी में जिला टीकाकरण अधिकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, सेक्टर सुपरवाईजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित हुए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इसका उददेश्य बच्चों में होने वाले आंख से संबंधित रोग मोतियाबिन्द, रंतौधी, बिटॉट स्पॉट एवं खून की कमी को दूर करना है। इस दौरान शिशु स्वस्थ्य संर्वधन से संबंधित गतिविधियां में विटामिन ए सिरप 9 माह से 5 वर्ष के बच्चो को 6 माह के अंतराल में पिलाया जाता है। साथ ही आयरन फोलिक एसिड सिरप बच्चो में पोषण के स्तर की जांच के लिए वजन लेकर पोषण आहार के विषय में पालक को जानकारी दी जाती है। जिले में विटामिन ए के हितग्राही लक्षित 51 हजार 498 बच्चे एवं आयरन फोसिक एसिड के सिरप के हितग्राही लक्षित 59 हजार 502 बच्चे हैं।
