
हजारों की संख्या में सर्व यादव समाज के लोग हुए शामिल, मुख्य रूप से शामिल हुए DDC गेंदबिहारी सिंह
March 15, 2025
(प्रभा यादव/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस संवाददाता)
बगीचा। सन्ना मुख्यालय स्थित गोकुल धाम सरना सन्ना में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 मार्च शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी सिंह , एवं सर्व यादव समाज के जिलाध्यक्ष जुगनू यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना के साथ साथ भगवान शिव के सामने सभी गांव में खुशहाली की कामना कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई ।रंगों के त्योहार होली के अवसर पर, सर्व यादव समाज के बैनर तले शुक्रवार को सन्ना तहसील मुख्यालय स्थित गोकुल धाम सरना सन्ना में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया और लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं । सन्ना तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचें कीर्तन मंडली टीम व समाज के लोगों ने पारंपरिक लोक गीतों और नृत्य पर जमकर ठुमके लगाए ।समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि गेंदबिहारी सिंह ने होली के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को भाईचारे और सद्भाव के साथ रहने का संदेश दिया।जिलाध्यक्ष जुगनू यादव ने भी कहा कि होली का त्योहार हमें सभी भेदभावों को भुलाकर एक-दूसरे के साथ मिलकर रहने की प्रेरणा देता है।इसी बीच समारोह के दौरान बनारसी यादव जी ने मंच का संचालन किया ।कार्यक्रम के दौरान यादव समाज के ब्लॉक अध्यक्ष बालरूप यादव , पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिशंकर यादव , समाज के वरिष्ठ रामस्वरूप यादव , विशुनदेव यादव, इंद्रदेव यादव, नंदलाल यादव, सन्ना मंडल अध्यक्ष आनंद यादव सर्व यादव समाज इकाई सन्ना के अध्यक्ष रामनारायण यादव, सह सचिव/मीडिया प्रभारी शिवकुमार यादव, चरभैया गुलाब यादव, प्रबंधक डीलेश्वर यादव, लक्ष्मण यादव, समाज के उपाध्यक्ष सरजू यादव , प्रभाकर यादव, उत्तम यादव, कृष्ण यादव, कोषाध्यक्ष कमेंद्र यादव, पंडरा पाठ भाजपा मंडल अध्यक्ष देवलाल भगत , परेश यादव, रामचरण यादव, सच्चिदानंद यादव , छिछली जगदीश यादव, हरखनारायण यादव देवडांड के साथ हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।