उरांव आदिवासी रूढ़ी प्रथा सामाजिक व्यवस्था विशेष चर्चा

उरांव आदिवासी रूढ़ी प्रथा सामाजिक व्यवस्था विशेष चर्चा

March 11, 2025 0 By Ajeet Yadav
रिपोर्टर,, कृष्ण नाथ टोप्पो,,, बलरामपुर
शंकरगढ़ विकासखंड ग्राम पंचायत लोधी सरना स्थल में आदिवासी उरांव समाज का आयोजन किया गया था जिसमे सामाजिक चर्चा रूढी प्रथा सामाजिक व्यवस्था को अपने के लिए विशेष चर्चा किए गये अपनी संस्कृति परंपरा पुरानी रीति विधि विधान रिवाज को गांव गांव में जाकर अपने समाज के लोगों को संदेश देने की और जागने का प्रयास करना है और इसी दौरान कुसमी नगर पंचायत अध्यक्ष नवनिर्वाचित राजेंद्र भगत ने ग्राम पंचायत लोधी सरना स्थल पर पहुंचकर नवनिर्वाचित होकर मिठाई भी मुंह मीठा करवा और उरांव समाज के लोगों खुशी जाहिर किये और राजेंद्र भगत ने कहा की कई वर्षों से समाज में जोड़कर काम करते-करते आ रहे हैं और आज भी समाज के लिए हर गांव गांव तक समय निकालकर जागने का काम कर रहे हैं और समाज संगठन को मजबूती बनाने की बात कहे इस कड़ी राजेंद्र भगत ने कहा युवाओं को जोश देकर समाज को मजबूती बनाने का काम करने को कहा गया इस दौरान आनंद तिग्गा ने भी कहा की समाज को ऊंचाई की ओर से ले जाना है तभी हमारे समाज आगे की ओर बढ़ेगी