प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विधानसभा में बवाल, पूर्व मुख्यमंंत्री ने डिप्टी सीएम के जवाब को बताया गोलमोल, विपक्ष का वाकआउट

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विधानसभा में बवाल, पूर्व मुख्यमंंत्री ने डिप्टी सीएम के जवाब को बताया गोलमोल, विपक्ष का वाकआउट

March 8, 2025 0 By Ajeet Yadav
रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सदन में आज खूब हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ा कि विपक्ष ने वाकआउट कर दिया। प्रश्नकाल में पीएम आवास का मुद्दा पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उठाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने सदन में पीएम ग्रामीण आवास को लेकर मांगी वर्षवार जिलेवार जानकारी.

भूपेश बघेल ने कहा आपने आंकड़े में कहा कि 18 लाख आवास दिए लेकिन आपने जानकारी में पिछले सरकार के कामो को छुपाया है।विजय शर्मा ने कहा आंकड़े के हिसाब से मोदी जी की तीसरे कार्यकाल में 32 लाख आवास दिए उसमे 16 राज्यो को पीएम आवास देने की जरूरत नही पड़ी। भूपेश बघेल अपने सरकार के दौरान काम की बात कर रहे है। लेकिन, कितना काम किया गया यह भी बताना चाहिए था।


उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में 8 लाख आवास दिए है। पूर्व सीएम ने जताई आपत्ति मंत्री जी भाषण दे रहे है।2011 की गणना के हिसाब से आवास योजना, आवास प्लस, सर प्लस में कितना आवास है। जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पीएम आवास और मुख्यमंत्री आवास को लेकर जो कहा गया उसको मिलाकर 18 लाख आवास होते है।

विपक्ष ने आरोप लगाया पीएम आवास में सरकार गड़बड़ी कर रही है। विपक्ष ने नारेबाजी सदन से शुरू की और फिर वॉकआउट कर दिया। इस मामले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कुल 11 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास बने हैं। सरकार 18 लाख आवास बनाने का काम कर रही है।

भूपेश कार्यकाल में 3 लाख प्रधानमंत्री आवास बने हैं, छत्तीसगढ़ में कुल 11 लाख 58 हजार 919 आवास बने है। साय सरकार में 2 लाख से अधिक आवास बनाए गये हैं। केंद्र ने 17 राज्यों को आवास प्लस में आवास दिए है। भूपेश सरकार ने सभी आवास को अमान्य कर दिया था।

वहीं मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रश्नकाल में सदन में प्रधानमंत्री आवास का साधारण प्रश्न पूछा गया। 2016 रमन कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास का काम पूरा नहीं हुआ। कांग्रेस पर आरोप लगाया गया कि कांग्रेस शासनकाल में कोई काम नहीं हुआ।आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए थे। 6 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास कांग्रेस कार्यकाल में बने।

आंकड़ों के अनुसार सरकार का झूठ पकड़ा गया है। 2011 के सर्वे सूची के आधार आवास योजना बनी थी। सदन में उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास पर सबको गुमराह किया। भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने मंत्री को पूछा आंकड़ों में अंतर क्यों हैं। उप मुख्यमंत्री के पास उत्तर नहीं था इसलिए प्रवचन दे रहे थे। वित्तीय वर्ष के आधार पर प्रधानमंत्री आवास के आंकड़े गलत है। अधिकारियों को अनुभव नहीं है इसलिए आंकड़ों में कमी आई है।